IND vs AUS 3rd T20I Pitch Report in Hindi: स्वागत है दोस्तों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच हो रहे इस 5, T20I मैच सीरीज में। आज हम आप को IND vs AUS 3rd T20I, बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम , पिच रिपोर्ट, मैच Prediction, ड्रीम 11 टीम, फैन्टेसी क्रिकेट टिप्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे। यहाँ आप सभी को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया मैच के इस महामुकाबले के बारे में बताएँगे, कि आप अपना फैंटेसी Dream 11 टीम कैसे बनाये। आज ( मंगलवार नवंबर 28, 2023 ) इंडिया और ऑस्ट्रेलिया 3rd T20I मैच में दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी।
जैसा की हमें पता है ऑस्ट्रेलिया 5, T20 सीरीज के लिए भारत आई हुई है। और आपको बता दे कि पांच मैचों के सीरीज का यह तीसरा मैच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहटी (Barsapara Cricket Stadium Guwahati ) भारत में मंगलवार नवंबर 28, 2023 को खेला जायेगा। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहटी भारत के पूर्वोत्तर प्रान्त में स्थित सुप्रसिद्ध सिटी है यह भारत की मुख्या सिटी में से एक है। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहटी में दर्शको की बैठने की क्षमता 40000 है। ऐसे में यदि आप IND vs AUS 3rd T20 मैच Dream 11 Team बनाना चाहते है तो निचे दिए गए पिच रिपोर्ट, मैच रिकॉर्ड, फैंटेसी टिप्स को ध्यान में रखकर अपने विवेक का प्रयोग करके बना सकते है कुछ IND vs AUS Dream 11 Team हम भी आपको बना कर देंगे जिसका आप अपने टीम बनाने में भरपूर प्रयोग कर सकते है। और आप एक अच्छा मैच विजेता बन सकते है।
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया मैच
टूर्नामेंट – Australia tour of India to 5, T20 मैच सीरीज 2023
मैच – 3rd
टीम का नाम – इंडिया और ऑस्ट्रेलिया
मैच तिथि – मंगलवार,नवंबर 28, 2023
टॉस समय – 06:30 pm IST बजे
मैच सुरु समय – शाम 7:0 pm IST बजे
स्टेडियम – बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहटी भारत
दर्शक क्षमता – 50000
फ्री लाइव स्ट्रीमिंग – Jiocinema
TV – DD Sports Network
लाइव स्कोर – Cricbuzz
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहटी पिच रिपोर्ट ( Barsapara Cricket Stadium Guwahati Pitch Report):-
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बिच यह 3rd T20 बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहटी में खेला जायेगा। इसे डॉ भूपेन हजारिका क्रिकेट स्टेडियम (Dr Bhupen Hazarika Cricket Stadium) भी कहते है। पिच रिपोर्ट की बत करे तो बहुत ही अच्छी पिच है। इस पिच को तीन लेयर के मिट्टी से बनाया गया है। यह पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिहाज से बहुत अच्छा है यहाँ एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकत है। और लौ स्कोरिंग मैच भी देखा जा सकता है। इस मैदान की बाउण्ड्री लगभग थोड़ी छोटी होने के कारण बल्लेबाजों को खूब भाती है और छक्के चौके की बरसात भी खूब होती है यह पिच थोड़ी धीमी होने के कारण शुरुआत में बैटिंग करना थोड़ा आसान नहीं रहता है। इस मैदान की आउटफील्ड बहुत तेज है जिससे अगर एक बार गेंद खिलाडी से पार हो गया तो चौका रोकना बहुत मुश्किल हो जाता है। स्पिनर के मुकाबले तेज गेंदबा काफी किफायती और मददगार साबित होंगे।
इस पिच पर 2 T20I मैच खेला गया है जिसमे से एक पहले बैटिंग करने वाली और एक बाद में बैटिंग करने वाली जीती है। पिछले 5 T20s मैचों में कुल 51 विकेट गिरे है जिसमे से तेज गेंदबाजों ने 24 विकेट और स्पिनर ने 27 विकेट लिए है इस पिच का औसतम स्कोर 181 रन है। इस पिच पर टॉस एक अहम् मुद्दा रहेगा। पिच और मैच रिकॉर्ड के मौजूदा हालत को देखते हुए टॉस जितने वाला पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है क्योकि पिच स्लो होने के कारण पहले बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल होता है और समय बितने के साथ बाद में बैटिंग करना आसान हो जाता है।और ओस भी एक फैक्टर हो सकता है पहले गेंदबाजी लेने का।
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया मैच प्रिडिक्शन (IND vs AUS Match Prediction ):-
यहाँ पर हम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बिच होने वाले 3rd T20 मैच प्रिडिक्शन की बात करेंगे। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बिच होने वाले तीसरे मैच का प्रेडिक्शन करना बहुत ही मुश्किल है क्योकि जहाँ इंडिया के पास अच्छी बैटिंग लाइन-अप है, तो वही ऑस्ट्रेलिया के पास भी एक अच्छी बैटिंग लाइन-अप है जहाँ इंडिया के पास यशस्वी जैशवाल, ईशान किशन,सूर्यकुमार जैसे इन्फॉर्म बल्लेबाज तथा अर्शदीप, प्रशिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार जैसे तेज गेंदबाज है तो वही ऑस्ट्रेलिया पास जोश इंग्लिश, स्मिथ, टीम डेविड जैसे इन्फॉर्म बल्लेबाज तथा अब्बोट, संघा, बेहरदोर्फ जैसे तेज गेंदबाज है। लेकिन मैच के आकड़ो को देखा जय तो इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों बराबर की संतुलित टीम रही है।
पिछले 5 सालो में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया 13, T20s मैच खेला है जिसमे से इंडिया ने 7 मैच जीती है तथा ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैच जीता है और एक मैच का कोई नतीजा नहीं रहा है। इस सीरीज में दो मुकाबला खेली गई है जिसमे भारत ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया और दोनों मैच जित कर 2- 0 की बढ़त बनाये हुए है। फिर भी इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के आमना-सामने में इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर भरी रहा है। क्योकि यह इंडिया का Home Ground भी है जो इंडिया को मददगार साबित होगी। इसलिए इंडिया के जितने के चांसेस बहुत ज्यादा है उम्मीद है की एक अच्छा काटे की मैच देखने को मिलेगा।
IND vs AUS मैच पॉसिबल प्लेइंग 11 ( IND vs AUS Match Possible Playing 11 ):-
-
इंडिया टीम पॉसिबल प्लेइंग 11 ( India Team Possible Playing 11 ):–
रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।
-
ऑस्ट्रेलिया टीम पॉसिबल प्लेइंग 11 ( Australia Team Possible Playing 11 ):–
मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंगलिस, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा।
India And Australia Match Dream 11 Prediction Today :-
1. Head to Head Team :-
2. Small League Team :-
3. Mega Grand Team :-
Disclaimer :-
इस वेबसाइट में दिया गया कोई भी जानकारी क्रिकेट प्रेमियों के मनोरंजन, सामान्य जानकारी के लिए है। यहाँ पर दिया गया सभी जानकारी रिसर्च और अनुभव के आधार पर है। sportsandiplnews.com किसी भी उद्देश्य के लिए वेबसाइट या वेबसाइट पर उपलब्ध मौजूदा जानकारी के सम्बन्ध में पूर्णता,विश्वनीयता, सटीकता, उपयुक्तताया उपलब्धता के लिए जिम्मेदार नहीं है। कृपया टीम बनाते समय अपने बुद्धि ,विवेक और जानकारी का ही प्रयोग करे।
इसे भी पढ़े – ICC क्रिकेट विश्व कप के इतिहास के बारे पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे Click Here