BharOS भारत की स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम KYA HAI

भारत आईटी सेक्टर ,इलेक्ट्रानिक्स व मोबाइल के छेत्र में लगातार कामयाबी हासिल कर रहा है भारत ने अब अपना मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार किया है जिसका सफल परिक्षण आईटी व टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव व शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के समक्ष किया गया।

Best Mobile in Your Budget->check price

Photo

BharOS भारत की स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम

2-मद्रास आईआईटी ने तैयार किया है इस ऑपरेटिंग सिस्टम को

BharOS एंड्रॉइडऑपरेटिंग सिस्टम को IIT मद्रास-इनक्यूबेटेड फर्म JandK Operations Private Limited (JandKops ) ने इसे बनाया है। यह IIT मद्रास की एक नॉन फॉर प्रॉफिट कंपनी है।

3-कैसे अलग है एंड्रॉइड से?-BharOS भारत की स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम

मद्रास आईआईटी के निदेशक वी. कामकोटि ने भारत के अपना आत्मनिर्भर स्वदेसी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम BharOS के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह भरोस उजर्स को अपने जरूरतों के अनुसार एप चुनने और अधिक स्वतंत्रता ,लचीलापन और नियंत्रण प्रदान करने में ध्यान देगा यह भारत का खुद का बनाया हुआ है जो अभी उन्हें ही प्रदान किया जा रहा है जिन्हे सिक्युरिटी और प्रावेसी की सख्त आवश्यकता है इसलिए इस स्वदेसी BharOS मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को एंड्रॉइड सेबहुत ज्यादा भरोसेमंद माना जा रहा है।

4-BharOS के फीचर्स

BharOS किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड नहीं करने देगा क्योकि यह प्राइवेसी-फोकस्ड होगा। इसका भी अपना प्राइवेट ऐप स्टोरसर्विस (PASS ) होगा जैसा की गूगल प्लेस्टोर से ऐप इन्टाल करते है जहां तक अपडेट की बात है ,BharOS वाले डिवाइस को नेटिव ओवर-द-एयर (NOTA )अपडेट मिलेगा।

5-किस-किस को मिलेगा BharOS की सेवा

अभी BharOS की सेवा उन संगठनो को दिया जा रहा है जिनके डाटा देश के सुरक्षा के लिहाज से ज्यादा संवेदनशील है और जहा बातचीत और डाटा को पूरी तरह से सुरक्षित रखने की जरुरत है। धीरे-धरे सभी आम जनता के लिए उसे इस्तेमाल करने दिया जायेगा। हमारे आईटी मंत्री अश्विनी जी का कहना है कि यदि BharOS के आगे A लेटर लगा दिया जाय तो यह एक भरोसा (BHAROSA ) बन जायेगा।

6-कोई भी प्री -इंस्टाल्ड ऐप्स नहीं रहेगा फ़ोन में

इस ऐप मेंकोई भी प्री -इंस्टाल्ड ऐप्स नहीं रहेगा फ़ोन में। आप अपने मरजी के अनुसार कोई भी ऐप इंस्टाल्डकर सकते है सिर्फ अपने जरूरतों का ऐप। जिससे आपका मोबाइल सरल स्मूथ चलेगा और ओवरलोड से बचेगा

Best Mobile in Your Budget->check priceBharOS भारत की स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम

Leave a Comment