स्वागत है क्रिकेट के इस महाकुम्भ ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में। आज हम आप सभी को पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बिच होने वाले इस महामुकाबले के बारे में पूरी डिटेल जानकारी देंगे। हम आपको ICC Cricket World Cup 2023 PAK VS AFG Match Today , ड्रीम 11 टीम Prediction, पिच रिपोर्ट, प्लेइंग 11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स के बारे में पूरी डिटेल जानकारी देंगे कि आप अपना फैंटेसी Dream 11 टीम कैसे बनाये। इस वर्ल्ड कप का पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान दोनों देशो का यह पाचवाँ-पाचवाँ मैच है। और वर्ल्ड कप 2023 का बाईसवाँ मैच है।आज (अक्टूबर 23, 2023) पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। जैसा की हमें पता है ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत देश में खेला जा रहा है। हम आपको बता दे कि ICC CRICKET WORLD CUP 2023 का यह बाईसवाँ मैच पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान ऍम ए चिदम्बरम क्रिकेट स्टेडियम चेन्नई में सोमवार अक्टूबर 23, 2023 को खेला जायेगा। ऍम ए चिदम्बरम क्रिकेट स्टेडियम चेन्नई भारत के दक्षिण-पूर्वी प्रान्त में स्थित सुप्रसिद्ध सिटी है यह भारत की मुख्या सिटी में से एक है। ऍम ए चिदम्बरम क्रिकेट स्टेडियम में दर्शको की बैठने की क्षमता 50000 है। ऐसे में यदि आप PAK VS AFG Dream 11 Team बनाना चाहते है तो नीचे दिए गए फैंटेसी टिप्स ,पिच रिपोर्ट, मैच रिकॉर्ड को ध्यान में रखकर अपने विवेक का प्रयोग करके बना सकते है कुछ PAK VS AFG Dream 11 Team हम भी आपको बना कर देंगे जिसका आप अपने टीम बनाने प्रयोग कर सकते है। और आप एक अच्छा मैच विजेता बन सकते है।
पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान / ICC Cricket World Cup 2023 PAK VS AFG Match Today , ड्रीम 11 टीम Prediction, पिच रिपोर्ट, प्लेइंग 11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स
टूर्नामेंट – ICC CRICKET WORLD CUP-2023
मैच – 22th
टीम का नाम – पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान
मैच तिथि – सोमवार अक्टूबर 23, 2023
टॉस समय – 1:30 pm IST बजे
मैच सुरु समय – दोपहर 2:0 pm IST बजे
स्टेडियम – ऍम ए चिदम्बरम क्रिकेट स्टेडियम चेन्नई
दर्शक क्षमता – 50000
फ्री लाइव स्ट्रीमिंग – Disney+ Hotstar
TV – Star Sports Network
लाइव स्कोर – Cricbuzz
ऍम ए चिदम्बरम क्रिकेट स्टेडियम चेन्नई पिच रिपोर्ट/MA Chidambaram Cricket Stadium Chennai Pitch Report :-
पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बिच यह मैच ऍम ए चिदम्बरम क्रिकेट स्टेडियम चेन्नई में खेला जायेगा। पिच रिपोर्ट की बत करे तो बहुत ही अच्छी पिच है। यह पिच बल्लेबाज के लिहाज से बहुत अच्छा है यह पिच ड्राई और हार्ड है। और स्पिनर के मुकाबले तेज गेंदबाज काफी किफायती और मददगार साबित होंगे। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा यह पिच स्पिनरों को मददगार साबित होगा। इस पिच पर टॉस एक अहम् मुद्दा रहेगा। पिछले 5 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम 3 मैच जीती है क्यूकि पहले गेंद बल्ले पर आसानी से आती है। समय के साथ दूसरी पारी में पिच थोड़ा धीमी हो जाती है जिससे बैटिंग करना आसान नहीं होता। इस पिच का पहले पारी का औसतन स्कोर 273 रन है। और दूसरे पारी का औसतन स्कोर 232 रन है। पिच के मौजूदा हालत को देखते हुए टॉस जितने वाला पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती है क्योकि स्पिनर को बाद में मदद मिलाने की संभावना है। अफ़ग़ानिस्तान के मुकाबले पाकिस्तान को ज्यादा आसान होगी खेलने में इस मैदान पे, फिर भी एक अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा। पिच के मौजूदा हालत को देखते हुए टॉस जितने वाला पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती है क्योकि एक बड़ा स्कोर खड़ा कर के दूसरी पारी में बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बनाया जा सकता है।
पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान मैच प्रिडिक्शन/ PAK VS AFG Match Prediction :-
यहाँ पर हम पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बिच होने वाले मैच प्रिडिक्शन की बात करेंगे। पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बिच होने वाले मैच का प्रेडिक्शन करना बहुत ही मुश्किल है क्योकि जहाँ पाकिस्तान के पास अच्छी बैटिंग लाइन-अप है, तो वही अफ़ग़ानिस्तान के पास भी एक अच्छी बैटिंग लाइन-अप है जहाँ पाकिस्तान के पासबाबर,रिजवान जैसे इन्फॉर्म बल्लेबाज तथा रउफ,अफरीदी जैसे तेज गेंदबाज है तो वही अफ़ग़ानिस्तान पास गुरबाज,शहीदी जैसे इन्फॉर्म बल्लेबाज तथा राशिद, नवीन जैसे अच्छे गेंदबाज है। लेकिन मैच के आकड़ो को देखा जाय तो पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान दोनों एक दूसरे के बराबर की टीम है। लेकिन पाकिस्तान कभी भी मैच में उलट फेर कर देती है। वही अफ़ग़ानिस्तान भी इस मामले में काम नहीं है। दोनों देशो के लिए यह पिच नया है इसलिए यह कहना बहुत ही मुश्किल कि कौन जीतेगा। लेकिन पाकिस्तान अभी पिछले मैचऑस्ट्रेलिया से एक कड़ा मुकाबले में हरी है। इसलिए पाकिस्तान के जितने के चांसेस ज्यादा है। उम्मीद है की एक अच्छा काटे की मैच देखने को मिलेगा।
PAK VS AFG मैच पॉसिबल प्लेइंग 11/ PAK VS AFG Match Possible Playing 11 :–
पाकिस्तान टीम पॉसिबल प्लेइंग 11/ Pakistan team Possible Playing 11 :-
अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक़, बाबर आज़म(C), मोहम्मद रिज़वान,सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, उसमें मीर, मोहम्मद नवाज़, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हरिस रउफ।
अफ़ग़ानिस्तान टीम पॉसिबल प्लेइंग 11/Afaghanistan team Possible Playing 11 :-
रहेरहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
Pakistan And Afaghanistan Match Dream 11 Team Prediction Today :-
1. Head to Head Team :-
2. League Team :-
3. Mega Grand Team :-
Disclaimer :-
इस वेबसाइट में दिया गया कोई भी जानकारी क्रिकेट प्रेमियों के मनोरंजन, सामान्य जानकारी के लिए है। यहाँ पर दिया गया सभी जानकारी रिसर्च और अनुभव के आधार पर है। sportsandiplnews.com किसी भी उद्देश्य के लिए वेबसाइट या वेबसाइट पर उपलब्ध मौजूदा जानकारी के सम्बन्ध में पूर्णता,विश्वनीयता, सटीकता, उपयुक्तताया उपलब्धता के लिए जिम्मेदार नहीं है। कृपया टीम बनाते समय अपने बुद्धि ,विवेक और जानकारी का ही प्रयोग करे।
ICC क्रिकेट विश्व कप के इतिहास के बारे पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे Click here