स्वागत है आपका, आज (16 अप्रैल) गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों टीमें एक दूसरे के आमने – सामने होंगी। हम आपको GT VS RR Dream 11 Team Prediction Today, पिच रिपोर्ट,प्लेइंग 11, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स IPL 2023 के बारे में पूरी डिटेल जानकारी देंगे कि आप अपना फैंटेसी Dream 11 टीम कैसे बनाये। आपको बता दे कि IPL 2023 का 23वॉ मैच गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बिच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद गुजरात में रविवार 16 अप्रैल 2023 को खेला जायेगा। श्री नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम भारत के पश्चिम में एक राज्य गुजरात की सिटी अहमदाबाद में है नरेंद्र मोदी मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट स्टेडियम है। जिसमे दर्शको की बैठने की क्षमता 1.32 लाख है ऐसे में यदि आप GT vs RR Dream 11 Team बनाना चाहते है तो निचे दिए गए फैंटेसी टिप्स ,पिच रिपोर्ट, मैच रिकॉर्ड को ध्यान में रखकर अपने विवेक का प्रयोग करके बना सकते है कुछ GT vs RR Dream 11 Team हम भी आपको बना कर देंगे जिसका आप अपने टीम बनाने प्रयोग कर सकते है। और आप एक अच्छा मैच विजेता बन सकते है।
गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स
टूर्नामेंट – टाटा आईपीएल 2023
मैच – 23 th
टीम का नाम – गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स
मैच तिथि – 16अप्रैल 2023
टॉस समय – 7 pm IST बजे
मैच सुरु समय – शाम 7:30 IST बजे
स्टेडियम – नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद गुजरात
दर्शक क्षमता – 132000
IPL फ्री लाइव स्ट्रीमिंग – Jio Cinema App
TV – Star Sports Network
IPL लाइव स्कोर – Cricbuzz
आधिकारिक साइट – iplt20.com
GT VS RR मैच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट/GT VS RR Match N.M. Stadium Pitch Report :-
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बिच यह मैच श्री नरेंद्र मोदी मोटेरा स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जायेगा। पिच रिपोर्ट की बत करे तो बहुत ही अच्छी पिच है। यह पिच बल्लेबाज के लिहाज से बहुत अच्छा है और स्पिनर के मुकाबले तेज गेंदबा काफी किफायती और मददगार साबित होंगे। 2023 के IPL में अभी तक अहमदाबाद स्टेडियम में 2 मैच हुआ है 2 मैचों में बल्लेबाज गेंदबाजों पर हाबी रहे है। और एक एक अच्छा स्कोर बनाया। और 2 मैच में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीता है। श्री नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पहले पारी का औसत 161 रन का है। और पहले पारी का विजेता स्कोर का औसत 172 रन है। पावरप्ले का औसत 48 रन है। पहले पारी में बैटिंग करने वाली टीम की जित की औसत प्रतिशत 40% तथा दूसरे पारी में बैटिंग करने वाले टीम की जित की औसत 55% है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अच्छी बोलिंग करते हुए 2014 में 14 रन देकर 4 विकेट लिया था। इस स्टेडियम का सबसे ज्यादा अपना व्यक्तिगत स्कोर जोस बटलर ने 2022 में 106 रन बनाया है। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम का आईपीएल में उच्चतम टोटल स्कोर KKR का 207 रन का है। और इस स्टेडियम का मिनिमम टोटल स्कोर राजस्थान रॉयल्स का 102 रन का है। IPL 2023 की शुरुआत अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम से ही चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बिच हुआ था। जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 178/7 रन बनाये थे और गुजरात टाइटंस ने इसको आसानी से 4 गेंद पहले ही 182/5 रन बनाकर वह मुकाबला जित लिया था। चेन्नई की ओर से बैटिंग करते हुए गायकवाड़ ने शानदार 92 रन बनाये थे और गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने अर्ध-शतक लगाया और शानदार 63 रन बनाया।
GT VS RR मैच प्रिडिक्शन/ GT VS RR Match Prediction /:-
यहाँ पर हम गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बिच होने वाले मैच प्रिडिक्शन की बात करते है। इस IPL 2023 में गुजरात टाइटंस का अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। गुजरात ने अपना 4 मैच खेला है और 3 मैच जीती है और एक मैच हारी है। । जिसमे से 2 मैच इसी स्टेडियम में ही जीता है। और यह तीसरा मैच है इस स्टेडियम पर गुजरात टाइटन्स का। वही राजस्थान रॉयल्स ने इस IPL 2023 में अभी तक कुल 4 मैच खेला है जिसमे से उसने 3 जीता और एक मैच हारा है। राजस्थान रॉयल्स का अहमदाबाद स्टेडियम पर यह पहला मैच है ‘ इसलिए यह संभावना व्यक्त किया जा सकता है की गुजरात टाइटंस इस मैच को जितने की चांसेस ज्यादा है।
GT VS RR मैच पॉसिबल प्लेइंग 11/ GT VS RR Match Possible Playing 11 :-
GT टीम पॉसिबल प्लेइंग 11/ GT Team Possible Playing 11 :–
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (wk), साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, विजय शंकर
RR टीम पॉसिबल प्लेइंग 11/ RR Possible Playing 11 :-
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (c & wk), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
GT vs RR Match Dream 11 Team Prediction Today :-
2 Head To Head Team :-
2 League Team :-
2 Mega Grand Team :-
Disclaimer :-
इस वेबसाइट में दिया गया कोई भी जानकारी क्रिकेट प्रेमियों के मनोरंजन, सामान्य जानकारी के लिए है। sportsandiplnews.com किसी भी उद्देश्य के लिए वेबसाइट या वेबसाइट पर उपलब्ध मौजूदा जानकारी के सम्बन्ध में पूर्णता,विश्वनीयता, सटीकता, उपयुक्तताया उपलब्धता के लिए जिम्मेदार नहीं है। कृपया टीम बनाते समय अपने बुद्धि ,विवेक और जानकारी का ही प्रयोग करे।
Read More Full Article Click Here :-