दोस्तों स्वागत है आपका मेरे आर्टिकल में, मै आज आपको राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स Rajasthan Royals VS Punjab Kings Dream 11 Team Prediction Today, Pitch Report, Playing 11, के बारे में पूरी डिटेल जानकारी देंगे।राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बिच यह मैच 5,अप्रैल को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहटी में खेला जायेगा। यह मैच बुधवार 5अप्रैल को 7:30pm IST बजे खेला जायेगा। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम भारत के पूर्वोतर राज्य असम के प्रसिद्ध शहर गुवाहटी में है। इस स्टेडियम में दर्शको के बैठने की क्षमता 40000 है।
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक कोई भी IPL मैच नहीं खेला गया है। पहली बार 2023 में आईपीएल का मैच इस स्टेडियम में खेला जायेगा तो आपको पूरा अपडेट बताया जायेगा। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 3,T-20I मैच खेला गया है। जिसमे एक बैटिंग पहले करने वाली टीम ने जीता और एक बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने मैच जीता, और एक मैच बिना नतीजे का रहा। इस पिच पर भारत ने 3 विकेट खोकर सबसे ज्यादा स्कोर 237 रन सुत अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। और सबसे कम स्कोर 118 रन पर ऑस्ट्रेलिया के खाफ सभी विकेट आउट हो गई थी। डेविड मिलर ने इस स्टेडियम का ब्यक्तिगत उच्चतम 20-20 में स्कोर 47 गेंद पर 106 रन बनाया है।
RR Captain :- Sanju Samson
PNBK Captain :- Shikhar Dhawan
Date :- Wednesday, 5 April 2023
Time :- 7:30 pm IST
Venu :- Barsapara Cricket Stedium Guwahati
RR VS PBKS Match Barsapara Cricket Stadium Pitch Report :-
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम के पिच रिपोर्ट की बात करे तो यह एक बैटिंग पिच है यहाँ गेंद बल्ले पर आसानी से आती है। यहाँ पर अभी तक बहुत ही कम 20-20 मैच खेले गए है इसलिए थोड़ा अभी आकड़े कम उपलब्ध है। आईपीएल का पहला मैच खेला जायेगा। तेज गेंदबाजों की अपेच्छा स्पिनर को थोड़ा मदद मिलती सकती है यहाँ पर पहले बैटिंग करने वाली टीम की औसत 178 रन है। और औसत स्कोर 153 रन है। इस पिच पर भारत ने हाईएस्ट स्कोर 237/3 बनाये है और लोवेस्ट स्कोर भारत ने ही 118/10 बनाये है।
Rajasthan Royals VS Punjab Kings Match Prediction Today :-
IPL 2023 की शुरुआत हो चुकी है और राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स ने अपना एक-एक मैच खेल चुकी है दोनों टीमों ने अपना पहला मैच जित चुकी है। राजस्थान रॉयल्स ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपने पहले ही मैच में 203 रन बनाये, पंजाब किंग्स ने 191 रन बनाये। दोनों टीमों के देखा जय तो एक दूसरे की टक्कर की है। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के जितने की उम्मीद ज्यादा है क्योकि राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बटलर और जायसवाल अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहे है साथ ही पहले नंबर पर आने वाले बल्लेबाज संजू सेमसन भी अच्छे फॉर्म में है और मिडिल में एस हेटमेयर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते है। वही गेंदबाजी की बात करे ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल दोनों अच्छे विकेट टेकर गेंदबाज है।
Rojasthan Royals VS Punjab Kings Match Possible Playing 11 :-
Rojasthan Royals Team Possible Playing 11 :-
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (c & wk), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल
Punjab Kings Team Possible Playing 11 :-
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
Rajasthan Royals VS Punjab Kings Dream 11Team Prediction Today :-
2 Head To Head Team :-
2 League Team :-
2 Mega Grand Team :-