स्वागत है आपका इस लेख में मै आज आपको IPL 2023 के 5वा मैच रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और मुंबई इंडियंस के बिच होने वाले मैच RCB VS MI Dream 11 Team Prediction Today, Pitch Report, Playing 11, के बारे में पूरी डिटेल जानकारी बताएँगे। RCB और MI के बिच होने वाला यह मैच Sunday, 2 अप्रैल 2023 को 7:30pm IST से होगा यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलौर में खेला जायेगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलौर में दर्शको की बैठने की क्षमता 40000 है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलौर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की घरेलू मैदान है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम भारत के दक्षिण में स्थित एक राज्य कर्नाटक के बैंगलोर में है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलौर में RCB Team का सबसे ज्यादा स्कोर 263 रन का है जो पुणे वारियर्स के खिलाफ बनाया था। और यह आईपीएल के इतिहास का भी सबसे ज्यादा स्कोर है। और इस स्टेडियम में RCB का सबसे काम स्कोर 82 रन का है जो 2008 में KKR के खिलाफ था। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलौर में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 2346+ रन बनाये है और युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 51 विकेट लिया है एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलौर में क्रिस गेल ने RCB की और से सबसे ज्यादा ब्यक्तिगत स्कोर 66 बाल पर 176 रन बनाये है। जो की IPL के इतिहास का भी सबसे ज्यादा ब्यक्तिगत स्कोर है और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलौर में S Badree अपना सबसे अच्छा ब्यक्तिगत विकेट 9 रन देकर 4 विकेट लिए है।
RCB VS MI Match M.Chinnaswamy Stadium Pitch Report :-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बिच यह मैच 2 अप्रैल को 7:30 pm IST को होगा। पिच रिपोर्ट की बात करे तो यह बल्लेबाजों का दबदबा रहेगा। पिच बिलकुल अच्छी सपाट है गेंद बल्ले पर आसानी से आएगी। टॉस एक अहम् मुददा रहेगी। जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने की फैसला करेगी क्योकि पिछले कुछ मैचों का आकड़े देखा जाय तो जो भी टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया वह टीम ज्यादा मैच जीती है। पहले पारी का औसत स्कोर 190 रन है इससे पता चलता है कि पिच बल्लेबाजी के लिए कितनी अच्छी है। इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान होता है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को तोडा बहुत मदद मिलती है तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी पिच है।
RCB VS MI Match Prediction Today :-
सुपर संडे के दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बिच होने वाला दूसरा मैच बहुत रोमांचक होगा। दोनों ही टीम एक दूसरे से काम नहीं है। पिछले 5-5मैचों का रिकार्ड देखे तो दोनों टीमों ने अपना 3-3 मैच जीता है। और 2-2 मैच हारा है। और दोंनो टीम ने अपनी आखरी मैच जीता है इसलिए यह कहना थोड़ा मुश्किल होगा कि कौन मैच जीतेगा। लेकिन RCB के जितने की चांसेस ज्यादा है यह बहुत ही दिलचस्प मैच होने वाला है।
RCB VS MI Match Possible Playing 11 :-
RCB Team Possible Playing 11 :-
Faf du Plessis(c), Virat Kohli, Dinesh Karthik(w), Anuj Rawat, Glenn Maxwell, Shahbaz Ahmed, David Willey, Harshal Patel, Siddarth Kaul, Reece Topley, Mohammed Siraj,
MI Team Possible Playing 11 :-
Rohit Sharma(c), Tilak Varma, Suryakumar Yadav, Ishan Kishan(w), R Singh, Cameron Green, Jofra Archer, Arshad Khan, Jason Behrendorff, Duan Jansen, Piyus Chawla
RCB VS MI Dream 11 Team Prediction Today :-
2,Head To Head Team :-
2,League Team :-
2,Mega Grand Team :-